आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । हिमाचल प्रदेश स्टेट पैरामिलिट्री वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष वी. के. शर्मा (पूर्व डीआईजी) के दिशानिर्देशानुसार प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें 45 पैरामिलिट्री कर्मी शामिल थे, ने घुमारवीं में आयोजित स्टेट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा सेना की तर्ज पर “पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड” के गठन की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात को बहुत ध्यानपूर्वक सुना तथा वर्ष 2026 के बजट में चरणबद्ध तरीके से इसका प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने फरवरी 2026 में बजट सत्र से पूर्व पुनः मुलाकात का भी निमंत्रण दिया तथा भरोसा दिलाया कि बजट सत्र में इस विषय को शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर वी. के. शर्मा ने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि स्थायी “अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड” की स्थापना का हमारा सपना शीघ्र ही साकार होगा। उन्होंने सभी पैरामिलिट्री बलों के कर्मियों से अपील की कि वे असंतुष्ट तत्वों के बहकावे में न आएं तथा किसी भी प्रकार की ऐसी टिप्पणी या बयान जारी न करें, जिससे संगठन की पिछले 9 वर्षों से चल रही गरिमापूर्ण और सम्मानजनक लड़ाई को ठेस पहुंचे।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बिलासपुर जिला पैरामिलिट्री एसोसिएशन की बैठक 27 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, घुमारवीं में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जो भविष्य में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मुख्यमंत्री से होने वाली बैठकों में बिलासपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी
. वी.के. शर्मा. खोदना 2 संत राम इंस्पेक्टर/जीडी 3. कृष्ण लाल. एएसआई/जीडी 4. प्रेम लाल. एचसी/एमटी 5. राम लाल. एसआई/जीडी 6. धनी राम इंस्पेक्टर/जीडी 7. जोध सिंह चंदेल एसआई/जी 8. संत राम एचसी/जीडी 9. बालक राम. इंस्पेक्टर/जीडी 10. बी. डी. भारद्वाज ए.ओ 11. जोगेन्दर सिंह. एसआई/जीडी 12. श्रीमती. तारा देवी 13. सुंका राम एसआई/जीडी 14. रणजी दास ठाकुर ए.ओ 15. राज कुमार 16. देश राज इंस्पेक्टर/जीडी इंस्पेक्टर/ 17. सुरेंद्र सिंह ए.सी 18. सुरेश कुमार एसआई/जीडी 19. ब्रह्म दास। एन.के 20. शेर सिंह मेहता एन.के 21. हेम राज एसआई/जीडी 22. कश्मीर सिंह एचसी/एमटी 23. बंशी राम एसआई/जीडी











