मौसम विभाग ने किया आज से कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी 

सेब किसानों और बागवानों की बढ़ी चिंताएं

0
4
सेब किसानों और बागवानों की बढ़ी चिंताएं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत मध्यम और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज भी सुबह से ही मौसम खराब है। बीते बुधवार को शिमला में बारिश और कांगड़ा में ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज से अगले 4 दिन 21 मार्च तक कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने सेब किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में इन दिनों सेब की फ्लावरिंग हो रही है। ऐसे में ओलावृष्टि का होना सेब की फ्लावरिंग के लिए चिंता का विषय है। प्रदेश में पहले ही एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर खड़ी किसानों की फसलों को इस बार 95 करोड़ का नुकसान हो चुका है। अब किसानों को ओलावृष्टि के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान होने की चिंता सती रही है।

यह भी पढ़े:-हमीरपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि की अपने नाम

प्रदेश में इस बार सर्दियों में ही ​​​​​​सूखे जैसे हालात बन गए। ​बीते साल नवंबर और दिसंबर में भी सामान्य से 50 फीसदी तक कम बारिश हुई। इस साल एक जनवरी से 28 फरवरी के बीच भी 38 फीसदी कम और मार्च के पहले 15 दिन में भी 85 फीसदी कम बारिश हुई है। ऐसे में बारिश किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगी।