आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय 4 सितंबर को महाराष्ट्र के मुंबई में कोयला एवं लिग्नाइट खदानों के लिए प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह का आयोजन करेगा। यह समारोह परिचालन उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और सामुदायिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाली खदानों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि एवं उद्योग से जुड़े अन्य हितधारक भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान कोयला मंत्रालय द्वारा विकसित स्टार रेटिंग प्रणाली खदानों की कार्यप्रणाली का सात मानकों के आधार पर मूल्यांकन करती है, जिनमें खनन कार्य, पर्यावरणीय अनुपालन, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी अपनाना, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन, आर्थिक प्रदर्शन और श्रमिक कल्याण शामिल हैं। इन खदानों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पाँच सितारा से लेकर शून्य सितारा तक की रेटिंग दी जाती है। वर्ष 2023-24 के मूल्यांकन के लिए 383 खदानों ने भाग लिया, जिनमें से 42 खदानों ने 93% से अधिक अंक प्राप्त कर पांच सितारा रेटिंग हासिल की और इनमें से 4 खदानों को प्रथम स्थान, 3 को द्वितीय और 6 को तृतीय स्थान मिला है, जबकि 29 खदानों को अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सीसीओ (कोल कंट्रोलर ऑर्गनाइज़ेशन) की नव-डिज़ाइन की गई वेबसाइट और इंटरैक्टिव डैशबोर्ड का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड स्टोरेज (CCUS) पर आधारित हैकथॉन के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, इस अवसर पर डी-कोल्ड खदानों के पुनर्प्रयोजन हेतु हरित वित्तपोषण ढांचे ‘अर्थ (ARTHA)’ और जिम्मेदार खदान बंदी के लिए प्रैक्टिशनर गाइड ‘लाइव्स (LIVES)’ का भी विमोचन किया जाएगा। कोयला मंत्रालय का यह पुरस्कार समारोह देश में उत्तरदायी और स्थायी खनन व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो न केवल ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।