खनन माफिया: गिरी नदी में पुलिस ने पांच ट्रैक्टर लिए कब्जे में, दो आरोपी गिरफ्तार

फाइल फोटो
फाइल फोटो
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
रेणुकाजी/सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरी नदी पर Illigal Mining करने वाले खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को Police ने 5 Tractor कब्जे में लिए। SHO रेणुकाजी रंजीत सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के दौरान पुलिस के मुताबिक 2 आरोपियों ने भागने की भी कोशिश की। गिरी नदी पर ददाहू के समीप पुलिस की धर-पकड़ के दौरान रेत बजरी का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप दिखा और देर शाम तक इलाके में आम दिनों की तरह रेत बजरी के Tractor व Truck नजर नहीं आए। DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ IPC – 379 व 21-  Mines and minerals Act के तहत FIR दर्ज की गई है।
गौरतलब है, गत वर्ष पांवटा साहिब में खनन माफिया के गुर्गे उन पर कार्रवाई करने गए संबंधित विभाग के 1 कर्मचारी को किडनैप कर उत्तराखंड ले गए थे। हाल ही में PWD मंत्री विक्रमादित्य भी कुल्लू मनाली में भारी बारिश व बाढ़ से हुई तबाही का जिम्मेदार खनन माफिया को बता चुके हैं, हालांकि Industries Minister हर्षवर्धन चौहान ने उनके इस Statement को बचकाना करार दिया था।
Ads