आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कसुम्पटी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं भी कीं। मंत्री ने पैंदली में कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र की 123 सड़कों को पक्का करने के लिए बजट प्रस्तावित किया गया है। साधु पुल से जुंगा मार्ग को 1 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जाएगा, जिसका कार्य दिवाली के बाद शुरू होगा। उन्होंने सैंगलनाला से चेबड़ा और पैंदली मार्ग के लिए औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, पैंदली से गेड़वग मार्ग की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपये और महिला मंडल मेहशु के भवन मरम्मत के लिए 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी।
इस दौरान भडेच में नए पंचायत भवन के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि नया पंचायत भवन दो मंजिला होगा, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, भडेच पंचायत के तहत सड़कों की मरम्मत के लिए भी 6 लाख रुपये जारी किए जाएंगे। किम्मू-जुब्बड़ से बिनकुटी सड़क के लिए 50 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास किया गया। जुन्गा देवता मंदिर परिसर में सुधार के लिए 4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई। जुन्गा में नए पंचायत भवन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 1 करोड़ 14 लाख रुपये के बजट की घोषणा की गई।
इसी तरह मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की बेटी आयुषी ठाकुर आईआरएस के रूप में चयनित होकर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, जिन्हें उन्होंने बधाई दी। ग्राम पंचायत पुजारली में 47.50 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत और महिला मंडलों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही कसुम्पटी विधानसभा का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, बीडीसी चेयरमैन, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।