आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में आए सियासी बवाल को भाजपा भुनाने में लगी है । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज इसको लेकर दिए बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया और घर पर आराम करने की सलाह दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुरेश भारद्वाज राजनीतिक रूप से रिटायरमेंट की ओर बढ़ चुके है और फिर से पुनर्जीवित होने के लिए जिस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं। उन से निवेदन है कि अब उनकी उम्र आराम करने की है घर पर आराम करें इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस के ऊपर करने की आवश्यकता नहीं है हमारे पास पूर्ण बहुमत की सरकार है संगठन है सरकार है यदि कांग्रेस पार्टी में कोई बात है तो चारदीवारी के अंदर बात होगी ओर मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें: तबाही का मंजर ऐसा कि देखा न जा सके’’विंदल
वही विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से भारी नुकसान हुआ है पीडब्ल्यू विभाग को ही 200 करोड़ के करीब का नुकसान हुआ है इसके अलावा अन्य विभागों में भी भारी नुकसान हुआ है बीते 4 दिनों से मुख्यमंत्री और वे ऊपरी क्षेत्रों के दौरे पर थे और नुकसान का जायजा लिया और लोगों को फौरी राहत भी दी गई उन्होंने कहा कि प्रदेश को वे नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल का दौरा करके गए हैं और प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर आज भी उन्हें प्रस्ताव भेजे गए हैं और उम्मीद है जल्दी वहां से राहत राशि मिलेगी।