आदित्य शर्मा।
जयपुर। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के लिए हिमाचल के बच्चे उत्साहित है. इस ही का कारण है कि राज्य के कौने-कौने से बच्चे अपनी वीडियो एंट्री डिजिटल बाल मेला को भेज रहे है, जिनमें बच्चे सरकार को अपने सुझाव दे रहे है।
ऐसी एक वीडियो एंट्री हमें बढ़ल ठौर की आरजू ने भी भेजी, जिसमें उन्होंने परिवहन मंत्री बन वह क्या करेंगी यह बताया. इसके साथ ही जंबल की पूनम ने भी अपनी एंट्री भेजी, जिसमें उन्होंने बताया की वह शिक्षा मंत्री बन किताबों के बोझ को हल्का करने का प्रयास करेंगी. अब ऐसे में देखना यह होगा की पूनम और आरजू में से किसे शिमला विधानसभा बाल सत्र का मुख्य मंत्री बनाया जाएगा या राजकीय विद्यालय टुटू की मिशल इन्हें पीछे छोड़ अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आरजू बढ़ल ठौर के डी,वी.एम् विधायल की कक्षा 10 की छात्रा है, वहीं पूनम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जंबल की कक्षा 12 में पढ़ती है. डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने बताया की देश के 68 बच्चे 12 जून को हिमाचल विधानसभा का हिस्सा बनेंगे. ये स्वर्णिम अवसर बच्चों को एच.पी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है