मिशन गंगा के तहत यूक्रेन से जिला ऊना के चार छात्र सकुशल लौटे घर, सैकड़ों बच्चों का इंतजार बाकी

0
3
मिशन गंगा

ऊना: यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच भारत के भी हजारों छात्र युक्रेन फंसे हैं। और केंद्र सरकार एयर इंडिया की मदद से मिशन गंगा के तहत इन युवाओं को भारत लाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। इसी बीच प्रदेश के लिए भी खुशखबरी आई है जहां यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए जिला ऊना के चार छात्रों को सकुशल घर वापस लाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि वापस लौटी एक छात्रा गगरेट उपमंडल के नंगल जरियालां की है, एक छात्र लठियाणी से है, एक अन्य छात्रा बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाले त्यासर की है, जबकि एक छात्रा अंब उपमंडल के तहत आने वाले दियाड़ा की है।
राघव शर्मा ने कहा कि भारत सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी जानकारी ज़रूर सांझा करें: जिलाधीश

जिलाधीश ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यूक्रेन में फंसा है, तो उसके परिजन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी जानकारी सांझा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800118797 सहित दूरभाष नंबर 011-23012113, 23014104 व 23017905 तथा फैक्स नंबर 011-23088124 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ई-मेल situationroom@mea.gov.in के माध्यम से भी जानकारी दे सकते हैं। यह हेल्पलाइन सेवा चौबीस घंटे कार्य कर रही है।

खैर मिशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने में सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है लेकिन अभी भी यूक्रेन में फंसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है ऐसे में निश्चित तौर पर इस प्रक्रिया में समय लगनातय है लेकिन दूसरी तरफ अभिभावक हैं जो अपने बच्चों के लिए बेहद परेशान है और ऐसे में उनका इन बच्चों की जल्द वापसी को लेकर बेहद चिंतित होना जाहिर सी बात है अब देखना होगा कि एयर इंडिया कितने समय में इन हजारों की तादाद में यूक्रेन फंसे लोगों को भारत वापस ला पाता है।