आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला संजौली चौक कार्ट रोड से लेकर IGMC , ऑकलैंड टनल, लक्कड़ बाजार, ताराहोल,विक्ट्री टनल लैंडमार्क होटल तक सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरे में उनके साथ मौजूद रहे महापौर सुरेंद्र चौहान और उपमहापोर उमा कौशल, और समस्त पार्षद गण ,शिमला डीसी, शिमला कमिश्नर, एस डी एम, सभी नगर निगम और PWD सहित समस्त लोग मौजूद रहे । विधायक ने बताया कि यह सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे ताकि समस्त शिमला शहर वासियों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े ।