आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । संजौली बीती पिछली रात के लगातार चलती बारिश के कारण पिछली रात संजौली कॉलेज के बिल्कुल साथ में शिमला शहर के बोथ वेल इलाके में जहां पर काफी लोग बसते हैं काफी रिहाईशी इलाका है बीती पिछली रात 2:00 बजे भारी बारिश के कारण यहां पर एक लैंडस्लाइड हुआ।
जिसमें एक औरत बच्चा मकान के अंदर दरवाजे के आगे मालवा आने से फंस गए थे मगर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा के और प्रशासन के कान में बात पढ़ते ही तुरंत कार्यवाही की गई और उसे बच्चे और औरत को भी बाहर निकल गया व विधायक हरीश जनारथा सब कुछ छोड़ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे स्थिति का जायजा लिया और तुरंत अधिकारियों को आदेश दिए की इस बार तुरंत कार्यवाही की जाए और सब की समस्या सुनी जाए और विधायक ने बरसात के आने की आशंका के चलते सभी को आदेश दिए हैं कि सभी नदी नाले हर चीजों की पूरी तरह से सफाई की जाए और हर तरह से एहतियात बरती जाए ताकि शहर में कोई भी ऐसी त्रासदी या कोई घटना ना हो जिससे शिमला की जनता को परेशान होना पड़े।।