आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) :
ग्राम पंचायत हरिपुर सडोली में हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने 25 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। वहीं खाबड़िया सडोली के पांच लाख की लागत से बने आँगनवाड़ी भवन भी लोगों को समर्पित किया। परमजीत का लोगों ने गांव में पहुंचने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। सडोली पंचायत में भाजपा सरकार के शासनकाल में करोड़ो के विकास कार्य हुए। 25 लाख से बनने वाली सड़क जो कि एनएच मार्ग से खाबड़ियां सडोली तक बनेगी।
अगर इसमे और अधिक धन की आवश्यकता होगी तो वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार ने हल्के में विकास के सभी रिकार्ड तोड़े है। पूर्व सरकारें मांगने पर भी विकास नहीं करती थी जबकि हमने घरद्वार पर विकास करवाया है। पंचायत प्रधान बेबी रानी ने विधायक का स्वागत करते हुए मांग पत्र भी उन्हें सौंपा। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के वाईस चेयरमैन दर्शन सैनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 202व के लिए जुट जाएं। सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाए, ताकि सभी वर्गों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन दर्शन सैनी, पंचायत प्रधान बेबी रानी, राज कुमार सडोली, जसवंत राय, संजय राय, पूर्व प्रधान भाग सिंह, पूर्व उपप्रधान सोनी, मातु राम लम्बड़ दार,गुरमुख सिंह, गुरदेव सिंह, इंद्र जीत, रिंकू, काली, रमेश, जोगिंदर सिंह, अजमेर सिंह, छज्जू राम,मान सिंह, दलेल सिंह, दलीप चक्का, बलजिंदर सिंह, बालकृष्ण, गुरपाल सिंह, हेम राज राणा, तरसेम चौधरी व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।