विधायक रवि ठाकुर ने जिला चम्बा की कार्यकारणी की घोषित

लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर
लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस विभाग के अनुमोदन के बाद प्रदेश अदावासी कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष लहुलस्पिति के विधायक रवि ठाकुर ने जिला चम्बा की कार्यकारणी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़े:- भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए मेगा मॉक ड्रिल आयोजित, दर्शाया गया 7.8 तीव्रता का काल्पनिक भूकम्प 

आदिवासी कांग्रेस विभाग के संयोजक महेश शर्मा ने यह सूची जारी करते हुए बताया है कि संजीव कुमार को जिला अध्यक्ष,थानु लाल शर्मा व मदन पाल को उपाध्यक्ष, लाल हुसैन, कैप्टन सेवानिवृत्त  योगराज व पवन कुमार को जिला  संयोजक जबकि अजय कुमार,प्रवेद कृष्ण, सतीश कुमार शर्मा,हेम राम नेगी,शेर सिंह,ठाकुर सिंह,अनूप कुमार व विकास कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। महेश शर्मा ने बताया है कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से प्रभावी मानी गई है।