विधायक सुरेश कुमार ने अधिकारियों से ली नुक्सान की रिपोर्ट

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भोरंज। विधायक सुरेश कुमार ने वीरवार को मिनी सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ मॉनसून सीजन के दौरान भोरंज में हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से कोई बड़ी आपदा नहीं आई, लेकिन मकान, गौशालाएं, डंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है, प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए और बिजली, पानी व सड़क जैसी जरूरी सेवाओं की बहाली में कोई देरी न हो। विधायक ने अधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों के कार्यों को सराहते हुए कहा कि आगामी समय में भी वे आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने सभी फील्ड कर्मचारियों से नुकसान की रिपोर्ट भेजने को कहा ताकि प्रभावितों को बेहतर मदद मिल सके।

इस दौरान बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने मॉनसून के दौरान हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान डीएसपी लालमन शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, बीएमओ डॉ. ललित कालिया तथा विधायक के मीडिया समन्वयक चंदन ठाकुर भी उपस्थित थे।