आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व कांग्रेस कमेटी रोहड़ू के अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने पूर्व में रोहड़ू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नगर परिषद के पूर्व पार्षद सुजय अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक पद पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा का धन्यवाद किया ।
विधायक मोहन लाल ब्राक्टा व करतार सिंह कुल्ला ने सुजय अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कोरोना काल में सोशल मीडिया की भूमिका सबसे अग्रणी है और इस दौर में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस नियुक्ति से रोहड़ू विधानसभा का सर गर्व से ऊँचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाँति व संगठन के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और सुजय अग्रवाल की नयुक्ति से प्रदेश कांग्रेस के साथ रोहड़ू परिवार को बल मिलेगा।