आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
किन्नौर। जिला किन्नौर के जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस की अध्यक्षता में एक औचक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत विकास योजना के तहत आॅनलाईन ई-जीएस पोर्टल पर 1 करोड़ 21 लाख 87 हजार रुपये की राशि चढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें टाईड ग्रांट 73 लाख 12 हजार तथा अनटाईड ग्रांट 48 लाख 74 हजार रुपये शामिल है।
यह भी पढ़े:-ऊना: उपायुक्त ने बसाल में रोपित किया बेहड़ा का औषधीय पौधा
इसके अतिरिक्त जिला में बाढ़ व वर्षा के कारण तीनों खण्डों में हुए नुकसान के मद्देनजर 32 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि को मनरेगा शैल्फ के तहत अनुमोदन प्रदान किया गया ताकि मरम्मत इत्यादि का कार्य पूर्ण किया जा सके। बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट ने किया।