आदर्श हिमचाल ब्यूरो
शिमला। कोटखाई तहसील के शांऊ गांव से मोहन लाल ओर हलाई गांव से श्री अनंत राम और टाहू गांव से सोहन लाल ने रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
यह भी पढ़े:-शिक्षा मंत्री ने किया “मराथू-थरोला ” सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन, इतने करोड़ की राशि होंगी खर्च
बलॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा ।