आने वाले तीन दिनों में माॅनसून बरपाएगा कहर, भारी बारिश के आसार

विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, मैदानी इलाकों में 29 जुलाई को होगी भारी बारिश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में इस दौरान अनेक स्थानों पर बारिश होगी। शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा व सिरमौर में तीन दिन भारी बारिश होगी। मैदानी इलाकों में 29 जुलाई को भारी बारिश होगी।
यह भी पढ़ेंः- अधूरे इलाज और पूरी तरह ठीक न होने से दोबारा हो सकता हैं कोरोना संक्रमण का खतरा

इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को दोपहर तक मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से दिन के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर के समय झमाझम बारिश भी हुई। राजधानी शिमला में भी दोपहर के समय मूसलाधार बारिश हुई। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है।
इसके अलावा सुंदरनगर, धर्मशाला और कांगड़ा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री तक उछाल आया है। इसके अलावा भुंतर में तीन, कल्पा, सोलन में दो, चंबा में एक डिग्री तक पारा चढ़ा है। शिमला, केलांग, हमीरपुर और डलहौजी के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है।
Ads