एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में दो सौ से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सी

0
3

प्रवासी मज़दूरों सहित स्थानीय लोगों ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीनेशन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से कैंपस कोरोना वैक्सीनशन अभियान के तहत बुधवार को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों और प्रवासी मज़दूरों को कोरोना वैक्सीनशन लगवाई गई।

यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय ग्राम पंचायत पूजारली की प्रधान मीना कश्यप और उप-प्रधान ओमप्रकाश ने कार्यक्रम का सुभारंम्भ किया। इस कोरोना वैक्सीनशन अभियान के तहत एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान और प्रति-कुलाधिपति प्रो. डॉ. आर.के. चौधरी ने इस अभियान के तहत पहले कोरोना वेक्सीनेशन लगवाई।

उसके पश्चात विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों और विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास काम करने वाले प्रवासी मज़दूरों को कोरोना वैक्सीनशन लगवाई गई।

यह अभियान सुबह 10:30 बज़े से साँय 4:00 बज़े तक चला जिसमें 200 से अधिक लोगों ने कोरोना वेक्सीनेशन लगवाकर स्वास्थ्य लाभान्वित हुए। वैक्सीनशन अधिकारी डॉ. निधि और छह सदस्यीय डॉक्टरों की टीम इस अभियान के दौरान बखुबी कोरोना वैक्सीनशन अभियान को कामयाब बनाया। वैक्सीनशन के दौरान किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं हुआ।

कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान और प्रतिकुलाधिपति प्रो. डॉ. आर.के. चौधरी ने इस वैक्सीनशन अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान मीना कश्यप, उप-प्रदान ओमप्रकाश, विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारियों और अभियान में शामिल डॉक्टरों का धन्यवाद किया।

उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और कहा कि वैक्सीनशन को लेकर सभी पात्र लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि देश-प्रदेश पूरी तरह कोरोना बीमारी से शीघ्र मुक्त हों। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान को आगे भी चलाने के लिए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से बेहतर सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी।