स्कूलों में अध्यापकों के विभिन्न श्रेणियों के 6 हजार से अधिक पदों को शीघ्र भरा जाएगाः रोहित ठाकुर 

पांच दिवसीय श्री मूल माहूंनाग देवता मेला संपन्न, शिक्षा मंत्री ने किया मेले का समापन

करसोग में राज्य स्तरीय मूल माहूनाग मेले के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की
करसोग में राज्य स्तरीय मूल माहूनाग मेले के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। पांच दिवसीय जिला स्तरीय श्री मूल माहूंनाग देवता मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। देवता मेला के समापन समारोह के इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि देवता मेला श्री मूल माहंूनाग प्राचीन देव संस्कृति से जुड़ा हुआ मेला है। मेले के दौरान हजारों लोग अपने इष्ट देवता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। जिसके अन्तर्गत शिक्षा विभाग में अध्यापकों के विभिन्न श्रेणियों के 6 हजार से अधिक पदों को शीघ्र भरा जाएगा। जिसके लिए मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र का समान विकास करने के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है और  प्रदेश का समग्र विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम कहीं ना कहीं अपनी देव संस्कृति को पीछे छोड़ रहे हैं, हम सबका दायित्व है कि देव संस्कृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें और इसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है जिसे हमें भूलना नहीं चाहिए। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग के मुख्य द्वार निर्माण के लिए ₹3 लाख, स्कूल के पुराने भवन की रिपेयर के लिए ₹5 लाख और स्टेडियम के मरम्मत कार्य के लिए ₹3 लाख देने की भी घोषणा की। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने देवता मेला समिति को मेले के आयोजन के लिए अपनी एच्छिक नीधि से ₹51000 और समापन समारोह के मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले दलों को  ₹11-11हजार देने की भी घोषणा की ।
उन्होंने मेले के दौरान आयोजित की गई विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। देवता मेला समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत सवामांहू अमीचंद ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि को पाठशाला परिसर में पधारने पर परम्परा अनुसार शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। देवता मेला श्रीमूल माहूंनाग के समापन अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर,  काग्रेस के पूर्व प्रत्याशी महेश राज , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी,  एसडीएम ओम कांत ठाकुर,  विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Ads