आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । राजकीय डिग्री काॅलेज कोटी में रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा पर समापन कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया । इस मौके पर नारा लेखन, निबंध लेखन और विज्ञापन लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । नारा लेखन में राखी ने प्रथम, दीक्षा और शीलत ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार निबंध लेखन में मुस्कान, नम्रता और तनवी और विज्ञापन लेखन में नितिका, रिशिका और तनवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ कमलेश ठाकुर ने की और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का हर व्यक्ति को पालन करना जरूरी है क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही और नियमों का अवहेलना करने के कारण घटित होती है । उन्होने बच्चों से अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने का आहवान किया ।
पुलिस सहायक उप निरीक्षक जुन्गा चैकी मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे देश में आमलोग बिमारियों के कारण इतने लोग हताहत नहीं होते हैं जितने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। काॅलेज के शारीरिक प्राध्यापक गोपाल दाश्टा ने धन्यावाद प्रस्ताव रखा। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आकर्षक बनाया गया ।
समारोह में डाॅ0 मीनू भास्कर जीवन, प्रो0 विशाल रांगटा, प्रो0 कामिनी शांडिल्य, यमुना दत सहित काॅलेज के शिक्षक और