आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कुल्लू जिला के सेंज घाटी की बनोगी में हुए भीषण अग्निकांड पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। प्रतिभा सिंह ने जिला प्रशासन कुल्लू से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद देने को कहा है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को रहने,खाने की समुचित व्यवस्था करने को कहा है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने भी इस अग्निकांड पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
आपको बता दे कि गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे कुल्लू जिला के सेंज घाटी की बनोगी में भड़की आग से अफरातफरी मच गई। आग लगने से सर्दी के मौसम में कई लोग बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अब प्रभावितों को सर्दी की चिंता सताने लगी है। आग लगने के बाद लकड़ी के बने ये घर देखते ही देखते राख में बदल गए। हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। आग लगने की सूचना के बाद तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा मौके के लिए रवाना हुए।