आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि वह केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग करेगी,जिसके तहत प्रदेश में विकास योजनाओं के कार्यन्वयन के लिये 90 प्रतिशत ग्रांट का प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वह इस मांग को संसद में भी उठाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस आपदा ने जो जख्म दिए है उन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में सरकार लोगों को राहत देने व उनके पुनर्वास के हरसंभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का राहत कार्यो के लिये राहत कोष में कुछ न कुछ अंशदान देने की अपील की हैं।