आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मुकेश चौहान को अंतरराष्ट्रीय संगठित शोध संस्थान I2OR ने विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा शोधकर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया है। व्यवसायिक जीवन सदस्यता जो कि I2OR भारत द्वारा संचालित है जो भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु,एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत है। यह संस्था प्रत्येक वर्ष विज्ञान दिवस के दिन तीन तरह के पुरस्कार देती है,जैसे स्कॉलर ,वैज्ञानिक,शोधकर्ता पुरस्कार,।
इनमे से मुकेश चौहान को उनके शोध कार्य और अनुभव के आधार पर इस पुरस्कार से नवाजा गया है जो हमारे तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए गर्व की बात है,जिस से दूसरे शोधकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलती है।मुकेश चौहान पिछले 14 वर्षों से प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रॉनिक्स एवम कम्युनिकेशन विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है।I2OR जैसी संस्था की स्थापना दुनिया भर में शिक्षा और अनुसंधान के विभिन्न कार्यक्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
संस्थान के प्रधानाचार्य डा.विवेक शर्मा,संस्थान के विभागाध्यक्ष,प्रवक्ताओं और अन्य सभी स्टाफ ने मुकेश चौहान को उनकी इस विशेष उपलब्धि पर उनको बधाई दी है।गौरतलब है कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में आने से पहले मुकेश चौहान, यूएसए, सींगापूर जैसे देशों में इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।