आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना:बहुद्देशीय परियोजनाएं तथा ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ढक्की (पंजावर) के स्कूल में बने नए भवन का शिलान्यास करने के पश््चात एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रातः 11ः15 बजे सलोह में 3.48 करोड़ रुपए की लागत से बने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड 33 केवी सब-स्टेशन का शुभारंभ करेंगे जिससे सलोह, घालुवाल, बदहेड़ा अप्पर व लोअर बदसाली, बदसाली लोअर ग्राम पंचायतें लाभान्वित होंगी।
उसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 12 बजे घालुवाल पुरी वैंक्ट हॉल में हरोली मण्डल बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक में शामिल होंगेे।