आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून (रुड़की) नगर निगम रुड़की की कूड़ा उठाने वाली ई-रिक्शा की चोरों ने बैटरी आ चोरी कर ली है। मामले में नगर निगम के सफाई नायक ने तहरीर पुलिस को देकर चोरों को पकड़ने के साथ ही बैटरी बरामद करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम के वार्ड नंबर 12 मोहम्मदपुर से नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली ई-रिक्शा की अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली है। ई-रिक्शा से बैटरी चोरी होने की जानकारी शनिवार सुबह के समय लगी जब सफाई कर्मी ई रिक्शा को लेने के लिए पहुंचे। ई-रिक्शा से बैटरी चोरी होने की जानकारी सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के सफाई नायक नरेश कुमार को दी।
सफाई नायक नरेश कुमार ने शनिवार सुबह सिविल लाइन कोतवाली पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर बैटरी बरामद करने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने सफाई नायक की तहरीर लेकर चोरों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।