हत्या: मौसा ने दराट से अपने ही सगे भांजे को काट उतारा मौत के घाट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

बिलासपुर: घुमारवी उपमड़ल के तहत पड़ने वाली पंचायत सड़ियार के गांव सियोथा में वीरवार देर रात  दराट से हमला कर हत्या मामला सामने आया।पुलिस को संडियार पंचायत की प्रधान सुमन चंदेल की तरफ से जानकारी मिली कि गांव सियोथा में किसी बात को लेकर लडा़ई हो गई है।

 

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा की एक युवक अरविंद उम्र (31)बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे उसके अपने ही मौसा जगदीश कुमार उम्र (57)ने दराट से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

 

इस खबर से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैला दी है। मामला देर रात करीब 11:15 का है। पुलिस ने सारे मामले की पूछताछ की और अरविंद उर्फ गीका के हत्यारे जगदीश चंद को गिरफ्तार कर लिया है।