वि.वि. कुलपति की नियुक्ति रद्द व Rusa छात्रों के लिए कोई नीति नहीं बनाई तो NSUI करेगी उग्र आंदोलन : छत्तर सिंह

शिमला: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की इस मे प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति व विश्वविद्यालय में भर्तियों की न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही RUSA छात्रों की परेशानियों के बारे में भी अवगत करवाया.

Ads

प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुलपति 2016-18 तक BJP मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे हैं. उनकी इन सेवाओं के लिए उन्हे कुलपति बनाकर अधिनियम 35.20 को भंग किया है. इससे पूर्व इस अधिनियम के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर को नौकरी से निष्कासित किया गया था, यदि कुलपति को नहीं हटाया गया तो NSUI इस मामले में चुनाव आयोग के पास जाकर केस दर्ज करवाएगी. इसके इलावा राज्यपाल से भर्ती में घोटाला की भी न्यायिक जांच की मांग की है.

उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में New Rusa बैच के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, RUSA छात्रों लगभग 6 वर्षों डिग्री नहीं मिली है जिसका ज़िम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन व ईआरपी की ख़ामियां है.

प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि यदि RUSA छात्रों के भविष्य को देखते हुए रिअसेसमेंट पोर्टल खोला जाना चाहिए व डिग्री पास करने का एक मौक़ा और दिया जाना चाहिए.

प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालय कुलपति की नियुक्ति रद्द व Rusa छात्रों के लिए कोई नीति नहीं बनाई तो NSUI उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहेगी. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष के इलावा परिसर अध्यक्ष प्रवीण मिनहास, अभय ठाकुर व महेश ठाकुर मौजूद रहे.