आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :
नालागढ़ की बैरछा पंचायत की प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण लावारिस पशुओं से हो रहे नुकसान को लेकर एसडीएम से मिले। पंचायत प्रधान ने इन पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग की है।
पंचायत प्रधान बलविंद्र कौर ने एसडीएम को बताया कि लावारिस बैलों ने उनकी पंचायत के खनोआ, नंगल टक्का, बेरछा व साथ लगते गांव में डेरा जमाया हुआ है। दर्जनों बैल इतने खतरनाक हो गए है लेकिन महिला व बच्चों को देखते ही उन्हें मारने के लिए आते है। इन पशुओं ने किसानों की फसलें नष्ट कर दी है। लोग अपने सामने ही अपनी फसल नष्ट होते देख रहे है। झुंड में होने के कारण यह खेत के भगाने वालों पर आक्रमण करते है जिससे लोग डर के मारे उन्हें फसल से हटा भी नहीं सकते है।
ग्रामीणों ने एसडीएम ने इस पशुओं को गौ अभ्यारण्य केंद्रों में छोड़ने की अपील की है। एसडीएम ने मौके पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि इन बैलों को पकड़ कर गौ अभ्यारण्य केंद्रों में पहुचाएं। अगर यह बैले जख्मी है तो उनका मौके पर इलाज करें। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रधान अमरजीत चौधरी, चनन सिंह, अर्जुन सिंह, बरयाम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान जोगिंद्र पाल जिंदू, जगदीश चंद व वार्ड पंच पूनम समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।