आदर्श हिमाचल सोलन (नालागढ़) :
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक रिहायशी मकान पर छापेमारी कर अवैध शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने प्रभारी मोहिंद्र सिंह की अगुवाई में मेघनाथ उर्फ मेघी पुत्र नारायण दास निवासी गांव बगलैहड़, डाकघर पंजैहरा के रिहाशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को मकान के अंदर से 177 बोतलें देसी शराब सेल फॉर हरियाणा की बरामद की।
मेघनाथ शराब के संबंध में कोई लाईंसेंस व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।