नालागढ़: पांच दिन से लापता था रिटायर्ड फौजी, सुलभ शौचालय में गली सड़ी संदिग्ध अवस्था में मिला शव 

Nalagarh: Retired soldier missing five days dead body found suspicious condition Sulabh toilet

नालागढ़ के इसी सुलभ शौचालय की ऊपरी मंजिल पीआर मिला है रिटायर्ड फौजी का शव
नालागढ़ के इसी सुलभ शौचालय की ऊपरी मंजिल पीआर मिला है रिटायर्ड फौजी का शव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

नालागढ़: जिला सोलन के औद्योगिक नगर नालागढ़ में एक रिटायर्ड फौजी का शव सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में सुलभ शौचालय से मिला है. जानकारी के अनुसार पुलिस को शुलभ शौचालय में काम करने वाले एक युवक ने सूचना दी कि शौचालय के उपर बने एक कमरे से बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। मृतक का शव पूरी तरह से डिकंपोज हो चुका था.  पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त करवाने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक व्यक्ति की पहचान पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह निवासी अमरू ग्राम पंचायत बवासनी तहसील नालागढ़ से हुई. ये व्यक्ति पिछले पांच दिन से लापता चल रहा था। मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसका ईलाज कमांड अस्पताल से चल रहा था।

ये भी पढ़ें: पर्यटन की अपार संभावनाएं, कांगड़ा बनेगी पर्यटन राजधानी-सुक्खू 

ग्राम पंचायत बवासनी के पूर्व प्रधान ने बताया कि मृतक पूर्व सैनिक था जिसके पिचा भी सेना में सेवाएं दे चुके और अब एक बेटा भी सेना में तैनात है। प्रधान नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल से सूचना मिली थी कि शौचालय में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा है जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।