ननखरी छात्र कल्याण संगठन की 19 अक्टूबर को बैठक, छात्रों से बैठक में उपस्थित होकर सहयोग देने की अपील

0
2

शिमला: ननखरी छात्र कल्याण संगठन की बैठक रविवार को किसान भवन शिमला में आयोजित हुई जिसमें तकरीबन 50 के आसपास छात्रों ने हिस्सा लिया और संयुक्त रुप से पूर्व में बनाई गई कमेटी को कॉल करने का निर्णय लिया। साथ ही इस मीटिंग में छात्र हितों को देखते हुए आगामी 19 अक्टूबर को पुनः एक बैठक करवाने पर भी चर्चा हुई है जिसमें ननखरी छात्र संगठन न अपील की कि ननखरी के जितने भी छात्र है और सभी इस में उपस्थित रहे और अपना बढ़-चढ़कर योगदान दें। ननखरी छात्र संगठन ने छात्रों से संगठन को सहयोग व साथ देने के लिए इस बैठक में उपस्थित रहने की भी अपील की है।