नरेन्द्र मोदी वो शख्स है जिन्होनें 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला : बिंदल

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर शिमला में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की। इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने गेटी थिएटर में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इसके उपरांत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि उसे मोदी जैसा दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। वर्ष 2014 में 11वें स्थान पर खड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था को आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया गया है, और 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है।

इस दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान देश में उत्पादन, निर्यात, कृषि-बागवानी, दुग्ध और मछली पालन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। एमएसपी में बढ़ोतरी और आयात में कमी ने किसानों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने देश की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर किया है। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि बीते वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, हर घर जल योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है।

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों के साथ साथ स्वच्छता अभियान, चिकित्सा शिविर और अन्य सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे और साथ ही, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की भी अपील की गई। डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व को गरीब कल्याण, किसान उत्थान, महिला एवं युवा सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है।