नरेश चौहान बने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार होंगे। उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रधान सलाहकार(मीडिया) का एक पद सृजित करने के साथ ही नरेश चौहान की इस पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है कि उससे पहले ही हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री स्तर की तीन नियुक्तियां कर दी गई हैं।

इनमें सुनील शर्मा बिट्टू को जहां एक दिन पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, वहीं मंगलवार को पालमपुर से गोकुल बुटेल को प्रधान सलाहकार आईटी एंड इनोवेशन की नियुक्ति दी गई है। जुब्बल-कोटखाई निवासी नरेश चौहान को प्रधान सलाहकार मीडिया बनाया गया है। जुब्बल-कोटखाई के मूल निवासी और शिमला में बसे नरेश चौहान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रहे हैं और वह शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में भी थे, उन्हें प्रधान सलाहकार मीडिया का पद दिया गया है। वह मीडिया का समन्वय देखेंगे।