लोगों को दी गई टीबी रोग से बचने की हिदायत, साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने पर दिया गया बल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक ठोड़ो खेल मैदान, सोलन में टीबी जागरूकता को लेकर नैरो कास्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासू अकादमी के निदेशक अंकित भीउंटा ने की। उन्होंने बताया टीबी रोग से बचने के लिए हमें साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा टीबी रोग किसी को भी हो सकता है और इससे डरने की जरूरत नहीं होती। किसी में टीबी के लक्षण दिखें तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में बलगम की जांच करवाएं ।
यह भी पढ़े:- पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार पधारे नादौन, लोगों ने किया खूब स्वागत
सोलन रेडियो 90.4 एफएम. उद्घोषक उद्घोषक अनिल राजपूत ने बताया की टीबी रोग से लड़ने के लिए युवा साथियों का जागरूक होना बहुत ही जरूरी है साथ ही उन्होंने बताया कि द टीबी चैलेंज कार्यक्रम को 90.4fm सोलन रेडियो पर सुना जा सकता है। इस टीबी जागरूकता अभियान में नैरोत,अखिल,निखिल,कुणाल,अमन,सनी