आदर्श हिमाचल ब्यूरों
बिलासपुर । नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट (NELS) – ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) कोर्स का सफल आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम एम्स नई दिल्ली के जेपीएन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर, जो कि डब्ल्यूएचओ का एक सहयोगी केंद्र (WHO Collaborating Centre) है, के आपातकालीन चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के माध्यम से किया गया।
इस कोर्स का उद्घाटन एम्स बिलासपुर के माननीय निदेशक डॉ. डी.एन. शर्मा एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा द्वारा किया गया। डॉ. शर्मा ने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने और हिमाचल प्रदेश के सभी चिकित्सा एवं अर्धचिकित्सा कर्मियों को इन जीवनरक्षक कौशलों से सुसज्जित करने का आह्वान किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय (DHS) के सहयोग से संपन्न हुआ। कोर्स में कुल 24 स्वास्थ्य पेशेवरों ने भाग लिया, जिनमें 10 प्रतिभागी एम्स बिलासपुर से तथा 14 प्रतिभागी राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों — हमीरपुर, चंबा, मंडी, टांडा और शिमला से शामिल हुए।
ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (ToT) पहल के तहत यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को तीव्र चिकित्सा आपात स्थितियों और ट्रॉमा के लिए आवश्यक जीवन रक्षक कौशल प्रदान करने पर केंद्रित था। प्रशिक्षित प्रतिभागी अब अपने-अपने संस्थानों में इन कौशलों का प्रसार कर राज्य की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाएंगे।
NELS-ToT कोर्स का सफल आयोजन हिमाचल प्रदेश में आपातकालीन तैयारी और ट्रॉमा देखभाल ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।