आदर्श हिमाचल ब्यूरों
संजौली। राजकीय महाविद्यालय संजौली में 31 अक्टूबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (GSHP) की चौथी राष्ट्रीय बैठक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के उप-कुलपति प्रो. महावीर सिंह मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि प्रो. कौशल कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। संगोष्ठी का विषय “भूगोल, सततता एवं समावेशी विकास: विकसित भारत @2047 की राहें” रखा गया है। उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. भारती भागड़ा ने सभी विद्वानों और शोधकर्ताओं का स्वागत किया और शोध सार स्मारिका का अनावरण किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रो. महावीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भूगोल केवल पृथ्वी के अध्ययन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और सतत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण और पर्यावरणीय असंतुलन जैसे वैश्विक मुद्दों में भूगोल की उपयोगिता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो. कौशल कुमार शर्मा को जीएसएचपी द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त यंग ज्योग्राफर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। पहले दिन छह तकनीकी सत्रों में लगभग 75 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनकी अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापकों ने की। इस संगोष्ठी के अंत में प्लेनरी सेशन आयोजित किया गया और सांय 6 बजे सांस्कृतिक संध्या के साथ पहले दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन का समापन 1 नवंबर को किया जाएगा।











