आदर्श हिमाचल ब्यूरों
बिलासपुर| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने 17 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया। प्रो. (डॉ.) डी. एन. शर्मा के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश से किया, जिसका सीधा प्रसारण एम्स बिलासपुर के ओपीडी परिसर में रोगियों, परिजनों तथा संस्थान के संकाय और कर्मचारियों के लिए दिखाया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, मारकंड में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा, बाल रोग और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स और इंटर्स ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में 56 लाभार्थियों की जांच की गई, जिसमें एंथ्रोपोमेट्रिक माप, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर और क्षय रोग की स्क्रीनिंग की गई। महिलाओं में स्लन एवं गर्भाशय कैंसर की भी जांच की गई, साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं और टीकाकरण उपलब्ध कराया गया। पोषण और मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया, जांच के दौरान दो मरीजों में उच्च रक्तचाप पाया गया।
इस अवसर पर विधायक रणधीर शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया और अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की, वहीं एम्स बिलासपुर के अस्पताल परिसर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा एंटीनेटल केयर परामर्श एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें ओपीडी में आई महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।