आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालाध्यक्ष दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की |इस अवसर पर उन्होंने कहा कहा कि लाईब्रेरी किसी भी संस्था की आत्मा होती है और लाईब्रेरी एक वर्धनशील संस्था है। प्राचार्य डॉक्टर गोपाल चौहान ने जानकारी साझां करते हुये कहा कि शीध्र ही महाविद्यालय की लाईब्रेरी में 30 नये कंप्यूटर लगाये जायेंगे और इसे एक डिजीटल लाईब्रेरी के रूप में स्थापित किया जायेगा।
अस्सिटेंट लाइब्रेरियन अनुपमा नेगी ने
इस अवसर पर बताया कि भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में हेमराज (पी.जी. डी. सी. ए.) प्रथम, निकिता (बी. ए.तृतीय वर्ष) तथा अजय ( बी.ए. प्रथम वर्ष ) तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में दिपिका कश्यप ( बीकॉम कॉम -1) प्रथम , चेतन ( बी. ए.- 2) द्वितीय एवं रूपेश ( बीएससी -2 ) तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर पुस्तकों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें लाईब्रेरी द्वारा खरीदी गई नई पुस्तकों को रखा गया। इस कार्यक्रम में में डॉ. शालिनी चौहान, डॉ.अनुप्रिया शर्मा और डॉ. पूनम किमटा चौहान, लाईब्रेरी कमेटी से डॉ. विभा, डॉ.जितेन्द्र वर्मा, प्रो. अकांक्षा ,अनुपमा नेगी,
कुसुम, रक्षा जोगटा , हीरा और पुष्पा मौजूद रहे तथा अन्य कई शैक्षणिक तथा गैर- शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे|