शिमला में राष्ट्रीय पोषण माह-2025 का शुभारंभ 17 सितंबर से

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| शिमला में उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के सफल आयोजन को लेकर अहम बैठक हुई। इस बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक जिले में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह “राइट न्यूट्रिशन, हेल्थी लाइफ” थीम के तहत मनाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को समाप्त कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इस बार चीनी, नमक और तेल के कम सेवन से मोटापे पर नियंत्रण, वोकल फॉर लोकल, प्रारंभिक शिक्षा एवं देखभाल (ईसीसीई) में पोषण और पढ़ाई, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार अभ्यास, पुरुषों की भागीदारी, अभिसरण क्रियाएं और डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिले के सभी 2154 आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर जन आंदोलन बनाया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्थानीय पौष्टिक सब्जियों जैसे गुच्छी और लिंगड़ को बच्चों के आहार में शामिल करने पर जोर दिया।और साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पालक की खेती और आयुष विभाग के योगा गाइड की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके, और बच्चों का पोषण केवल एक माह का नहीं, बल्कि पूरे वर्ष निरंतर किया जाना चाहिए। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तथा स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।