राष्ट्रीय अथवा वैश्विक दृष्टिकोण से देखें तो बढ़ रहा है भाजपा का दायित्व: नरेंद्र मोदी

0
2

नई दिल्ली: भाजपा ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में सरकार की वापसी तथा राज्यसभा में 30 वर्षों के उपरांत भाजपा के 100 सांसद होने की उपलब्धियां गिनाई तो साथ ही कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं को पार्टी के दायित्व से भी रूबरू कराया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं से कहा कि वैश्विक स्तर पर देखें या राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ गया है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को देश के सपनों का प्रतिनिधि बताया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व बढ़ गया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और लोकल वस्तुओं को ग्लोबल बनाने की ओर भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं को कार्य करने का बल दिया।

वर्चुअल माध्यम से संवाद के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के बीच भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को बेहद महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि जहां आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए गर्व का काल है तो वही भाजपा के लिए हो और अधिक मेहनत और काम करने का वक्त है।

देखा जाए तो पिछले सालों में भाजपा की कार्यशैली में खासा परिवर्तन देखने को मिला है। पार्टी के चाहे बड़े नेता हो या बूथ लेवल कार्यकर्ता, पार्टी के शीर्ष नेताओं और नरेंद्र मोदी सलीखे नेताओं से खासा प्रभावित नजर आते हैं। इसके अलावा शीर्ष द्वारा बनाए जाने वाले कार्यक्रमों को बूथ लेवल कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर प्रभावी तरीके से लाने में जबरदस्त भूमिका निभा रहे हैं और शायद यही कारण है कि पिछले कई सालों से भाजपा लगातार उत्तर भारत में अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल रही है।