आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हमीरपुर में 4 सितंबर से राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) आरंभ करेगा। इस दौरान उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह सर्वेक्षण केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक आंकड़े जुटाए जाएंगे, जिनके आधार पर सरकारी नीतियां और योजनाएं तैयार होती हैं। जिला सांख्यिकी कार्यालय के प्रगणक टैब एप्लीकेशन के जरिए घर-घर जाकर डेटा संग्रहित करेंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों से इस सर्वेक्षण में सक्रिय सहयोग देने और सही जानकारी प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी और इसका उपयोग केवल विकासात्मक कार्यों के लिए किया जाएगा।