शिमला में 31 अक्टूबर से भूगोल पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय संजौली, शिमला के भूगोल विभाग द्वारा 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (GSHP) की चतुर्थ राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं द्वि-दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN), HPSEDC, HIMUDA और HPSCSB के सहयोग से संपन्न होगा।

इस संगोष्ठी का मुख्य विषय “भूगोल, सततता एवं समावेशी विकास: विकसित भारत @2047 की राहें” रखा गया है। इस उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. महावीर सिंह, कुलपति, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. कौशल कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. रविन्द्र जयभाये भाषण देंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से आए शोधार्थी अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे, संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण “बी.एस. माड़ यंग जियोग्राफर अवार्ड” होगा, जिसमें विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी और कुल 12 तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता प्रो. हिमांशु कुमार चतुर्वेदी, निदेशक, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला करेंगे।