ताराहाल स्कूल के पास शरारती तत्वों ने लगाई सब्जी की रेह़ड़ी में आग, सीसीटीवी में दिखे दो अनजान लड़के

0
3
अपनी जली हुई सब्जी की रेहड़ी का मुआयना करते हुए महिला
अपनी जली हुई सब्जी की रेहड़ी का मुआयना करते हुए महिला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। अप्पर कैथू शिमला में बुधवार देर रात तारा हाल के पास सब्जी की रेहड़ी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग लगाने के कारण रेहड़ी लगाने वाले गरीब परिवार को काफी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दो अनजान शख्स जान बूझकर आग लगाते दिख रहे हैं, लेकिन फिलहाल इनकी पहचान नही हो पाई है।

कैथू निवासी हाई कोर्ट के अधिवक्ता देवेन भट्ट का कहना है कि पता चलते ही वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे व पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस ने आकर शिकायत दर्ज की व आसपास लगे लौरेटो कानवेंट ताराहाल स्कूल के सीसीटीवी कैमरा खंगालने से पता चला कि बुधवार देर रात एक से सवा एक बजे के बीच दो अनजान लड़कों ने जान बूझकर यह आग लगाई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। देवेन भट्ट ने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि शरारती तत्वों ने इस तरह इस घटना को अंजाम दिया और एक गरीब आदमी की रोजी रोटी पर आग लगा दी। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन की कार्यवाही भी काबिले-तारीफ है जिन्होंने एकदम घटनास्थल पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी। देवेन भट्ट ने कहा कि वह पहले भी अपने वार्ड में नशा निवारण व महिला सुरक्षा पर काम करते रहते हैं और अब वह और उनकी टीम इस घटना को लेकर भी काफी चिंतित हैं।