आदर्श हिमाचल ब्यूरो
पांगी/चंबा। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में इन दिनों 12 दिवसीय जुकारू उत्सव के पर्व पर 9वें दिन नवालू मेले का आयोजन किया गया। इस दिन गांव वासियों ने अपने.अपने घरों में लाल मिट्टी से लिपाई.पुताई की, उसके बाद अपने कुल देवी के लिए भोग तैयार करके मंदिर जाते है। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ढोल.नगाड़े के साथ पवित्र पंड़ाल में मेले का आयोजिन किया जाता है।

यह भी पढ़े:- कांग्रेस लगी है कांग्रेस 10 गारंटीयो के होर्डिंग हटाने और वॉल राइटिंग मिटाने में – नंदा
मिंधल गांव के अलावा घाटी के रेई पंचायत में भी मनाया जाता है। इस मेले को देखने के लिए घाटी के विभिन्न पंचायतों से लोग आते है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस मेले के दिन मिंधल माता का मुख्य ठाठड़ी सुबह करीब 27 किलोमीटर पैदल चलकर मिंधल गांव पहुंचता है।
