एनसीबी को मिली बड़ी कामयाबी,  नाके पर सेब की पेटियों में छिपाई साढ़े तीन किलो चरस पकड़ी

एनसीबी ने नाके पर सेब पेटियों में छिपाई साढ़े तीन किलो चरस पकड़ी
एनसीबी ने नाके पर सेब पेटियों में छिपाई साढ़े तीन किलो चरस पकड़ी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

बिलासपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की टीम ने कुल्लू से पंजाब की तरफ जा रही हरियाणा नंबर की सेब से भरी पिकअप से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। मामले में तीन लोगों को स्वारघाट के समीप गिरफ्तार किया गया है। टीम आरोपियों को चंडीगढ़ ले गई है। एनसीबी से मिली जानकारी के अनुसार शातिर बड़ी चालाकी से सेब की पेटियों में चरस को छिपाकर पंजाब और हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे। एनसीबी की टीम ने पिकअप से सेब की पेटियों में छिपाई 3 किलो 650 किलो चरस बरामद की है। बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ की विशेष टीम चार-पांच दिन से कुल्लू जिले में सक्रिय थी।

 

शनिवार देर रात को टीम आरोपियों को स्वारघाट से चंडीगढ़ की तरफ ले गई है। तीनों आरोपियों के नाम और पते गुप्त रखे गए हैं, जिससे आरोपियों से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। इस मामले के तार अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरोह के साथ तार जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है। मामले में कई और भी गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं। एनसीबी जोनल ऑफिस चंडीगढ़ की टीम में इंस्पेक्टर रजनीश, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र, कांस्टेबल आनंद सिंह व कुलविंद्र सिंह और चालक गुरदेव सिंह शामिल हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोनल कार्यालय चंडीगढ़ के निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।