आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर बिखेरा अपना जलवा ,उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में आयोजित ऑल इंडिया रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कैडेट्स ने सोने और चांदी के तमगे पर किया कब्जा ।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पोर्टमोर, शिमला के एन सीसी कैडेट्स ने पिथौरागढ़, उत्तराखंड में आयोजित ऑल इंडिया रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में एन सी सी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया।
विद्यालय की छात्रा आकृति ने रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रैपलिंग, रस्साकशी (Tug of War) तथा नृत्य प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने रजत पदक (Silver Medal) हासिल किए। यह सभी उपलब्धियाँ राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गई हैं।
कैडेट अर्पिता शर्मा ने रॉक क्लाइम्बिंग एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही विद्यालय की छात्रा सायशा केप्रेट ने एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) के तहत आयोजित एन सीसी कैंप, मलोट (पंजाब) में भाग लिया, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्रस्तुत नाटक को भी द्वितीय पुरस्कार (Silver Medal) से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी पंडित ने इस उपलब्धि के लिए पिथौरागढ़ गई सभी कैडेट्स और एन सीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह अपने स्कूल व प्रदेश का नाम बढ़ाने का आह्वान किया । उन्होंने मलोट पंजाब में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पोर्टमोर स्कूल की छात्रा सायशा केप्रेट को भी बधाई दी । वहीं प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने इन छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।











