आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । 7 एचपी एनसीसी शिमला की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी के दिशा-निर्देश पर 7 एचपी एनसीसी शिमला के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में इन दिनों एनसीसी का पुनीत सागर अभियान और अभियान लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण, नशाखोरी और प्लास्टिक निषेध पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत और पूनम ठाकुर के नेतृत्व में स्कूल परिसर, फागली और ढली में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। कैडेट्स ने फागली और ढली बाज़ार तक पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक निषेध पर नारे लगाए और बैनर, पेंटिंग, पोस्टर, नारा लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
एनसीसी कैडेट्स ने अभियान के दौरान पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी ली। ढली स्कूल में स्रोत पर्सन डॉ. चंदन ने अभियान जीवन, जीवनशैली और पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आधुनिक मनुष्यों को साकारात्मक जीवन और स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाकर पर्यावरण के साथ साकारात्मक सहयोग और मित्रवत व्यवहार करना होगा तभी जीवन में खुशहाली आएगी। सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमरजीत और एनसीसी प्रभारी पूनम ठाकुर ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आहवान किया। वहीं इससे होने वाले नुकसानों से भी अवगत करवाया। इस अभियान के दौरान नारा लेखन, चित्रकला और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई।