शिमला। शिमला हिमाचल प्रदेश एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता बुधवार को एनसीसी गतिविधियों का जायज़ा लेने सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला पहुँचे। इस दौरे के दौरान सेंट एडवर्ड्स स्कूल शिमला के एनसीसी कैडेटों ने सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश चंदर शर्मा की अगुवाई में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता को पायलेटिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अनिल विल्सन सेकुएरा और शिक्षकों ने ब्रिगेडियर रोहित दत्ता का स्कूल में पधारने पर उनका स्वागत किया।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) कैडेटों से संवाद करते हुए कहा कि एनसीसी संगठन पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में राष्ट्र सेवा का ज़ज्बा बढ़ाता है, उन्हें बेहतर मनुष्य बनाता है। एनसीसी से जुड़कर विद्यार्थी सन्मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा सहित उच्च आदर्शों की स्थापना करते हैं। एनसीसी कैडेट्स कठिन परिश्रम, प्रशिक्षण से देश की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं। राष्ट्रीय कैडिट कोर अर्थात एनसीसी का अर्थ देश भक्ति, अनुशासन, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास, समाज और देश के लिए जीवन समर्पित करना है।
ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने कहा कि एनसीसी के प्रति युवाओं का विश्वास दृढ़ होना चाहिए क्योंकि यह युवाओं को राष्ट-सेवा, चरित्र-निर्माण, एकता, अनुशासन, आत्मनिर्भर बनाने और समाज निर्माण के गुण विकसित करती है। ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने कहा कि संकटकाल व प्राकृतिक के दौरान आपदा लोगों का जीवन बचाने में एनसीसी कैडेट्स ने समर्पित भाव से सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। एनसीसी की उपलब्धियों पर देश-प्रदेश को गर्व है। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षित करने वाले अधिकारियों और एनसीसी सहायक अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश चंदर शर्मा को साधुवाद दिया।
एनसीसी की उपलब्धियों पर देश-प्रदेश को गर्व है। उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षित करने वाले अधिकारियों और एनसीसी सहायक अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश चंदर शर्मा को साधुवाद दिया। भी
प्रारंभ में सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश चंदर शर्मा ने सेंट एडवर्ड्स स्कूल में एनसीसी की गतिविधियो बारे और एनसीसी कैडेटों की उपलब्धियों बारे ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता को अवगत करवाया। लेफ्टिनेंट सतीश चंदर ने बताया सेंट एडवर्ड्स स्कूल के एनसीसी कैडेटों एनसीसी के हर विंग में भागीदारी के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया हैं।
आला सैन्य अधिकारी की इस विशेष दौरे के सुनहरे पलों को यादगार बनाने के लिए सेंट एडवर्ड्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अनिल विल्सन सेकुएरा की ओर से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोहित दत्ता को स्मृति-चिन्ह, फ्लावर-प्लांट और सेंट एडवर्ड्स स्कूल भवन की भव्य पेंटिंग भेंट की गई।
इस दौरे के दौरान पीआई स्टाफ, अन्य अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित रहे।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 13 जुलाई, 2025 को समिति व्यवस्था की समीक्षा हेतु पीठासीन अधिकारियों की समिति की...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी (NIMS यूनिवर्सिटी), ,राजस्थान के तत्वावधान में आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), चौड़ा मैदान,...