आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हमीरपुर में आमजन, विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को आपदा प्रबंधन तथा आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव उपायों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) द्वारा 15 से 27 सितंबर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कांगड़ा जिले के जसूर स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टीम जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों का दौरा कर रही है तथा विभिन्न बचाव गतिविधियों का प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक कर रही है। मंगलवार को इसी क्रम में एनडीआरएफ टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में बचाव कार्यों से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा उपायों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर तहसीलदार टौणीदेवी सौरव धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे, एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर आदेश कुमार ने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए जरूरी उपायों से अवगत करवाया। टीम में एसआई विवेक कौल, एएसआई राजेश कुमार सहित अन्य जवान शामिल रहे। इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने एनडीआरएफ एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और उपयोगी सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि इससे छात्र छात्राओं को वास्तविक जीवन में आपदा से निपटने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सीनियर लेक्चरर संतोष कुमार, डीडीएमए अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारी भी मौजूद रहे।