आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सिरमौर ज़िले के हरिपुरधार से संबंध रखने वाली महज 22 वर्षीय नेहा शर्मा फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार है। नेहा शर्मा फिल्म गिल्ट-3 में नजर आएंगी। फिल्म अभिनेता नमित खन्ना और अभिनेत्री सारा खान इस फिल्म में जहां मुख्य रोल निभा रहे है, तो वहीं नेहा ने इस फिल्म में अहाना का किरदार निभा रही है। स्कूल से एक्टिंग के शौक ने ग्रामीण स्तर से निकली इस होनहार हिमाचली बेटी को मायानगरी तक पहुंचा दिया है।
नेहा शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुणे में गिल्ट-3 फिल्म की इसी महीने हाल ही में शूटिंग पूरी की है। उन्होंने बताया कि ओ.टी.टी. प्लेटफार्म शिमारू के लिए तैयार इस फिल्म में अभिनेता नमित खन्ना और अभिनेत्री सारा खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि उन्होंने फिल्म में सेकेंड लीड के तौर पर अहाना का रोल अदा किया है। जो फिल्म में वाइनयार्ड (वाइन बनाने वाली) जगह का विजिट करती हैं और वहां एक युवक के साथ उसका इंटरैक्शन हो जाता है।
उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने में यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। फिलहाल अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।